पाकिस्तान में जमात-उत-दावा नेता की हत्या

पाकिस्तान में जमात-उत-दावा नेता की हत्या

लाहौर : पूर्वी पाकिस्तान में लाहौर के पास जमात-उत-दावा के एक नेता की हत्या कर दी गयी है। समूह ने आज इसकी जानकारी दी। जमात-उत-दावा के सूचना प्रकोष्ठ से जुड़े खालिद बशीर का शव लाहौर से करीब 40 किलोमीटर दूर कल मिला।

जमात-उत-दावा के प्रवक्ता याहया मुजाहिद ने दावा किया कि अज्ञात लोगों ने बशीर का उस समय अपहरण कर लिया था जब वह समूह के कार्यालय जा रहे थे। उन्होंने कहा कि अपहर्ताओं ने कोई फिरौती नहीं मांगी थी।

उन्होंने दावा किया कि बशीर का शव एक नहर में मिला और शव पर गोलियों के निशान भी थे। समूह के मुखिया हफीज सईद ने हत्यारों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की है। लाहौर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 15:12

comments powered by Disqus