पाकिस्तान में टीचर को अगवा कर बलात्कार

पाकिस्तान में टीचर को अगवा कर बलात्कार

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के मध्य पंजाब प्रांत में एक 26 वर्षीय स्कूल अध्यापिका का अपहरण कर उसके साथ बलात्कार किए जाने की खबर है ।

अध्यापिका को कल मुल्तान शहर के समीप खानेवाल में एक खेत में पड़ा पाया गया। घटना उस समय हुई , जब वह स्कूल जा रही थी।

उसे झांग में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है । समीप के एक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा जांच में अध्यापिका के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है। केंद्र के डाक्टरों का कहना था कि उसे आपरेशन की जरूरत पड़ सकती है।

पुलिस ने महिला अध्यापिका के परिजनों द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर तीन संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया है । एक अखबार में यह खबर छपी है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अध्यापिका का आठ अप्रैल को स्कूल के रास्ते में अपहरण कर लिया गया था। उसे प्रताड़ित किया गया और सामूहिक बलात्कार के बाद उसके घर के समीप के खेत में उसे छोड़ दिया गया।

कुछ पड़ोसियों ने महिला को देखा और पुलिस को सूचित किया। उसने पुलिस को बताया कि तीन लोगों ने उसे जबरन कार में खींचा और उसे झांग जिले के शोरकोट ले गए । उसने बताया कि पांच लोगों ने उसके साथ दो दिन तक बलात्कार किया। जब उसकी हालत बिगड़ी तो वे उसे खेत में छोड़कर भाग गए ।

इलाके के निवासियों ने घटना की निंदा करते हुए बलात्कारियों को सार्वजनिक रूप से फांसी दिए जाने की मांग की है । पुलिस अधिकारी जुल्फिकार अहमद ने कहा कि संदिग्धों की तलाश की जा रही है । (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 13:13

comments powered by Disqus