Last Updated: Saturday, September 29, 2012, 23:56
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में अज्ञात बंदूकधारियों ने आज एक टीवी चैनल के एक रिपोर्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। स्थानीय समयानुसार शनिवार शाम 7.30 बजे चकर खान रोड पर स्थानीय प्रेस क्लब के निकट बाइक सवार दो बंदूकधारियों ने ‘एआरवाई न्यूज’ के संवाददाता अब्दुल हक बलूच की गोली मारकर हत्या कर दी।
अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे की मंशा के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। न्यूज चैनल ने घटना की पुष्टि की है और कहा है कि उस वक्त बलूच अपने घर लौट रहे थे। चैनल ने कहा कि संवाददाता को कहीं से कोई धमकी भी नहीं मिली थी। बंदूकधारी घटना के बाद भाग गए। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 29, 2012, 23:56