पाकिस्तान में ट्रेन विस्फोट, 3 लोगों की मौत

पाकिस्तान में ट्रेन विस्फोट, 3 लोगों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक ट्रेन में हुए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि टोबा टेक सिंह शहर के निकट शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन के एक डिब्बे में सोमवार दोपहर धमाका हुआ। ट्रेन के डिब्बे के ट्वॉयलेट में विस्फोटक रखा गया था।

सरकारी प्रसारण सेवा रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है कि विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों और अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन लाहौर से कराची जा रही थी। चातियाना रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने के साथ ही ट्रेन में विस्फोट हुआ।

विस्फोट के बाद ट्रेन को रोक दिया गया और राहत दल के लोग शवों और घायलों को फैसलाबाद तथा टोबा टेक सिंह के अस्पतालों में ले गए।

पुलिस और पाकिस्तान रेलवे के जवान मौके पर पहुंच गए हैं और इस घटना की जांच की जा रही है। किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

टेलीविजन चैनलों के अनुसार हाल ही में पाकिस्तान रेलवे के अधिकारियों को किसी अनजान व्यक्ति ने फोन करके धमकी दी थी कि अगर उसे पांच करोड़ रुपए नहीं दिए गए तो ट्रेन में विस्फोट किया जाएगा। इस कथित धमकी के बारे में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं मिली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 16:12

comments powered by Disqus