पाकिस्तान में ड्रोन हमला, चार की मौत

पाकिस्तान में ड्रोन हमला, चार की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली प्रांत में गुरुवार तड़के ड्रोन हमले में कम से कम चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया के हवाले से बताया कि हमला सुबह होने से पहले हुआ।

अमेरिकी मानवरहित विमान ने उत्तरी वजरीस्तान के मीरअली क्षेत्र में संदिग्ध आतंकवादियों के ठिकाने पर दो मिसाइल दागे। उल्लेखनीय है कि 2012 में अब तक का यह 37वां ड्रोन हमला है जिनमें कुल 256 लोग मारे जा चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 6, 2012, 12:09

comments powered by Disqus