Last Updated: Thursday, February 9, 2012, 07:54

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में गुरुवार को अमेरिकी ड्रोन विमान द्वारा दागी गई मिसाइलों से कम से कम चार लोग मारे गए और दो अन्य घायल हुए। यह हमला गुरुवार तड़के हुआ।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय टीवी की रपट के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान की सीमा से सटे उत्तरी वजीरिस्तान के आतंकवाद प्रभावित मीरानशाह इलाके में अमेरिकी ड्रोन विमान द्वारा दो मिसाइलें दागी गईं।
उत्तरी वजीरिस्तान में दो दिन के अंदर यह दूसरा ड्रोन हमला है। बुधवार को अमेरिकी ड्रोन द्वारा दागी गई मिसाइलों से 10 लोग मारे गए थे। लगभग दो महीने के बाद अमेरिका ने उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाके में जनवरी से ड्रोन हमला फिर से शुरू किया।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, February 9, 2012, 13:24