Last Updated: Sunday, November 13, 2011, 09:36
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर इलाके में रविवार को हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम 16 लोग मारे गए और नौ घायल हो गए। समाचार एजेंसी के मुताबिक तिराह घाटी के एक बाजार में हुए विस्फोट में आठ लोग मारे गए और सात घायल हो गए जबकि इसी इलाके में हुए एक अन्य हमले में तीन बच्चों सहित आठ लोग मारे गए और दो लोग घायल हो गए।
रपटों के मुताबिक पहला विस्फोट खबर एजेंसी के सिपाह क्षेत्र में सुबह 10.20 बजे उस समय हुआ जब एक घर को निशाना बनाकर मोर्टार से गोले दागे गए। इसके तुरंत बाद दूसरा विस्फोट तिराह घाटी के एक बाजार में हुआ, जिसमें आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे आठ स्थानीय लड़ाके मारे गए और सात लोग घायल हो गए। किसी भी संगठन ने दोनों विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 13, 2011, 17:18