Last Updated: Monday, July 16, 2012, 15:48

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आम चुनाव नवंबर के पहले सप्ताह में कराए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ 14 अगस्त को इस बारे में घोषणा कर सकते हैं। मीडिया रपटों में सोमवार को यह जानकारी दी गई।
समाचार चैनल ‘डॉन’ ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और मुख्य विपक्षी पीएमएल-एन के बीच आगामी आम चुनाव के संबंध में कल चर्चा हुई।
खबरों के मुताबिक, प्रधानमंत्री औपचारिक तौर पर चुनाव के बारे में पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को इसकी घोषणा करेंगे। आगामी आम चुनाव अगले साल मार्च में प्रस्तावित हैं, जब पीपीपी की अगुवाई वाली सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेगी।
हालांकि, कमजोर प्रशासन और भ्रष्टाचार के आरोपों की पृष्ठिभूमि में पहले चुनाव कराए जाने को लेकर पीपीपी दबाव का सामना कर रही है। उधर, सुप्रीम कोर्ट के फैसले से अलग तरह का दबाव बना हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री अशरफ को 25 जुलाई तक राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामलों को खोलने के लिए स्विस प्रशासन से संपर्क साधने को कहा है।
जरदारी के खिलाफ फिर से मामला खोले जाने से इंकार करने पर अशरफ के पूर्ववर्ती यूसुफ रजा गिलानी अवमानना के दोषी करार दिए गए थे और शीर्ष अदालत ने उन्हें अयोग्य ठहराया था।
समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक कामचलाऊ प्रधानमंत्री न तो पीपीपी या पीएमएल-एन से होगा और न ही वह किसी अन्य राजनीतिक दल के सदस्य या नेता होगा। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 16, 2012, 15:48