Last Updated: Wednesday, June 27, 2012, 09:37
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली क्षेत्र में मंगलवार रात हुए एक ड्रोन हमले में कम से कम चार संदिग्ध आतंकवादी मारे गए हैं जबकि दो अन्य घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने उर्दू टीवी चैनल दुन्या के हवाले से बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान के शावाल इलाके में मंगलवार रात करीब नौ बजे ड्रोन हमले में दो मिसाइलें दागकर एक मकान को निशाना बनाया गया। माना जा रहा था कि यह मकान आतंकवादियों का ठिकाना है। मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।
उत्तरी वजीरिस्तान आतंकवादियों का गढ़ माना जाता है। यहां से अक्सर अफगानिस्तान के नाटो नेतृत्व वाले जवानों पर सीमा-पार हमले होते रहते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 27, 2012, 09:37