पाकिस्तान में फिर बरसा अमेरिकी ड्रोन - Zee News हिंदी

पाकिस्तान में फिर बरसा अमेरिकी ड्रोन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कबायली इलाकों में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ चलाई गई एक मुहिम के सिलसिले में उत्तरी वजीरिस्तान में एक अमेरिकी ड्रोन ने दो मिसाइलें दागीं जिसमें 6 संदिग्ध आतंकी ढेर हो गए।

 

पिछले दिनों एक ड्रोन हमले में पाकिस्तान में अल कायदा के एक शीर्ष नेता बदर मंसूर की मौत के बाद हुआ यह पहला ड्रोन हमला था। मंसूर ने पहले जम्मू-कश्मीर में भी लड़ाके के तौर पर काम किया था। ड्रोन ने मिरानशाह से 12 किलोमीटर दूर स्पलगाई इलाके में यह हमला किया।

 

स्थानीय निवासियों ने मीडिया को बताया कि ड्रोन ने एक घर में दो मिसाइलें दागीं जिससे घर पूरी तरह बर्बाद हो गया। सुरक्षा अधिकारियों ने चैनलों पर हमले की पुष्टि की। स्थानीय निवासियों ने बताया कि तालिबान गुट के सदस्य इस हमले में निशाने पर थे। बीते 9 फरवरी को स्पलगाई इलाके में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले में कम से कम 10 संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 16, 2012, 13:38

comments powered by Disqus