Last Updated: Thursday, March 21, 2013, 14:20
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तरी पश्चिमी इलाके में स्थित एक शरणार्थी शिविर में एक कार में रखे बम के फटने से 8 लोग मारे गए, जबकि कई लोग घायल हो गए है। उत्तरी पश्चिमी खबर पख्तूनख्वा प्रांत के नावशेरा जिले में स्थित जालौजी शिविर में विस्फोट सुबह 11.40 बजे हुआ, विस्फोट के दौरान अधिकारी शरणार्थियों को खाद्य सामग्रियां बांट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि रिमोट से संचालित होने वाला बम भोजन वितरण डिपो के समीप खड़ी एक कार में रखा गया था।
घायलों को उपचार के लिए नावशेरा और पेशावर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर कई पीड़ितों की हालात नाजुक बता रहे है। अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 21, 2013, 14:20