Last Updated: Sunday, September 16, 2012, 13:31

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर हिस्से के निचले दीर क्षेत्र में रविवार तड़के सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में कम से कम 12 लोग मारे गए और सात घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
`बीबीसी डॉट को डॉट यूके` के अनुसार रविवार घायलों में कुछ ही हालत गम्भीर बनी हुई है। बताया गया है कि ग्रामीणों को अफगानिस्तान की सीमा से लगे बाजार ले जा रही एक वैन इस बम की चपेट में आ गई।
स्वात की घाटी के पास निचले दीर इलाके में वर्ष 2009 में पाकिस्तानी सेना ने तालिबान आतंकवादियों को खदेड़ दिया था। इस क्षेत्र में पहले भी कई आतंकवादी हमले हो चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 16, 2012, 13:31