Last Updated: Friday, March 16, 2012, 18:57
इस्लामाबाद: अफगानिस्तान सीमा से लगे पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में शुक्रवार को रिमोट नियंत्रित बम से एक बस को निशाना बनाए जाने पर कम से कम 16 यात्री घायल हो गए।
एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार चैनल 'जिओ न्यूज' के मुताबिक विस्फोट की यह घटना कुर्रम एजेंसी के परचार खेल इलाके में हुई। बस कुर्रम एजेंसी के पराचिनार कस्बे से पेशावर जा रही थी। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 00:27