Last Updated: Monday, August 20, 2012, 16:17
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में ईद से पहले बाजारों और सभाओं पर सम्भावित आतंकवादी हमलों को रोकने के लिए स्थगित की गई मोबाइल फोन सेवाएं 14 घंटे बाद सोमवार को बहाल कर दी गई हैं।
जियो न्यूज के अनुसार, आंतरिक मंत्रालय के आदेश के बाद मोबाइल फोन सेवा प्रदाता कम्पनियों ने कराची, लाहौर, मुल्तान और क्वे टा में रविवार शाम आठ बजे मोबाइल फोन सेवाएं बंद कर दी थी।
आतंरिक मंत्री रहमान मलिक ने कहा था कि मोबाइल फोन विस्फोटों के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं, और इसी कारण एहतियात के तौर पर कराची में सेवाएं स्थगित की गईं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार रविवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में फैसला किया गया था कि ईद के मौके पर आतंकी हमले रोकने के लिए मोबाइल फोन सेवाएं स्थगित कर दी जाएं।
बैठक में अधिकारियों की राय थी कि निर्देश पाने के लिए आतंकवादी हमेशा मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं। गुरुवार को कामरा हवाई ठिकाने पर हमला करने वाले आतंकवादियों के पास से भी एक मोबाइल फोन मिला था।
ज्ञात हो कि पंजाब प्रांत में स्थित कामरा हवाई ठिकाने पर गुरुवार को भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने हमला बोल दिया था। इसके परिणामस्वरूप आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी। इस घटना में नौ आतंकवादी मारे गए थे और एक सैनिक की भी मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 20, 2012, 16:17