पाकिस्तान में बारिश से 46 की मौत

पाकिस्तान में बारिश से 46 की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में भारी बारिश से सात बच्चों सहित कम से कम 46 लोगों की मौत हो गई।

पंजाब व सिंध प्रांत में ज्यादातर लोग बिजली का झटका लगने व मकान ढहने से मारे गए।

रहीम यार खान में बिजली गिरने से एक 12 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई जबकि मुल्तान में करंट लगने से दो लोग मारे गए।

जियो न्यूज के मुताबिक छतें व दीवारें ढहने की घटना से शुजाबाद में एक बच्चे, निशातबाद में एक आदमी, लोधरन में दो बच्चों, सारगोधा में एक मां-बेटी, मुजफ्फरगढ़ में दो बच्चों और डेरा गाजी खान में एक महिला व एक बच्चे सहित चार लोग मारे गए।

मियां चुन्नु में दो लोग मारे गए और 10 घायल हुए जबकि लाहौर के ग्वालमंडी में एक दम्पत्ति की मौत हो गई। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 12:32

comments powered by Disqus