Last Updated: Friday, November 9, 2012, 08:19
कराची : पाकिस्तान में कराची के बाहरी इलाके में स्थित श्री कृष्ण राम मंदिर पर दूसरी बार हमला हुआ है।
हमलावरों ने नकाब भी नहीं पहन रखा था। उन्होंने हवा में पिस्तौल लहराए। हमलावरों ने हिंदुओं के खिलाफ नारे लगाए और प्रतिमाओं से छेड़छाड़ की।
मंदिर में मौजूद मोलचंद नाम के एक किशोर ने बताया कि लोग हमें समान नागरिक नहीं समझते। वे जब चाहते हैं हमें मारते हैं। अब हमारे लिये यहां कोई पूजा स्थल नहीं बचा। (एजेंसी)
First Published: Friday, November 9, 2012, 08:19