पाकिस्तान में मुशर्रफ गिरफ्तार, 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड-Former Pakistan president Pervez Musharraf arrested

पाकिस्तान में मुशर्रफ गिरफ्तार, 2 दिन की ट्रांजिट रिमांड

पाकिस्तान में मुशर्रफ गिरफ्तार, 2 दिन की ट्रांजिट रिमांडइस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को वर्ष 2007 में आपातकाल लागू करने संबंधी एक मामले में शुक्रवार को गिरफ्तार कर एक न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया।

मुशर्रफ इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले पूर्व सेना प्रमुख बन गए हैं। पुलिस अधिकारियों ने 69 वर्षीय पूर्व सैन्य शासक को शुक्रवार सुबह गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक मजिस्ट्रेट मोहम्मद अब्बास शाह की अदालत ले गये। उन्हें दो दिन के ट्रांजिट रिमांड पर भेजा गया है।

न्यायाधीश से पुलिस अधिकारियों ने कहा कि उन्हें मुशर्रफ की हिरासत की जरूरत नहीं है और उन्हें न्यायिक हिरासत में रखा जा सकता है। बहरहाल, उन कई लोगों के वकीलों ने मुशर्रफ को पुलिस हिरासत में रखे जाने पर जोर दिया जिन लोगों ने वर्ष 2007 में आपातकाल लागू करने और सर्वोच्च न्यायपालिका के 60 से अधिक सदस्यों को हिरासत में रखे जाने को लेकर मुशर्रफ के खिलाफ याचिकाएं दायर की थीं।

इन वकीलों ने यह भी सवाल किया कि मुशर्रफ को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद हथकड़ियां क्यों नहीं लगाईं। मुशर्रफ के वकील कमर अफजल ने तर्क दिया कि उनके मुवक्किल को न्यायिक हिरासत में रखा जाना चाहिए क्योंकि उनकी जान को गंभीर खतरा है। मजिस्ट्रेट ने मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। मुशर्रफ कुछ देर फैसले का इंतजार करने के बाद अदालत परिसर से चले गए।

टेलीविजन पर दिखाये गए फुटेज में दर्जनों पुलिसकर्मी और अर्धसैनिक बल के जवान मुशर्रफ को न्यायाधीश के छोटे से कार्यालय में ले जाते नजर आ रहे हैं। फुटेज में सलवार कमीज और जैकेट पहने मुशर्रफ परेशान दिख रहे हैं।

सूत्रों ने बताया कि प्राधिकारियों ने मुशर्रफ को न्यायिक हिरासत में रखे जाने के लिए कहा था क्योंकि ऐसा करने पर इस्लामाबाद का प्रशासन चक शहजाद स्थित उनके फार्म हाउस को ‘उप जेल’ घोषित कर वहां पूर्व सैन्य शासक को हिरासत में रख सकेगा।

प्राधिकारी इसी उपाय पर अधिक जोर दे रहे हैं क्योंकि मुशर्रफ की जान को खतरा देखते हुए अधिकारी उन्हें जेल में नहीं रखना चाहते।

वर्ष 2007 में आपातकाल के दौरान सुप्रीमकोर्ट के प्रधान न्यायमूर्ति इफ्तिखार चौधरी सहित दर्जनों न्यायाधीशों को हिरासत में रखने के लिए मुशर्रफ के खिलाफ दर्ज एक मामले की जांच में पुलिस अधिकारियों के साथ सहयोग न करने के आरोप में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने कल मुशर्रफ की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। (एजेंसी)


First Published: Friday, April 19, 2013, 09:07

comments powered by Disqus