Last Updated: Tuesday, April 30, 2013, 17:58

इस्लामाबाद : तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के सरगना हकीमुल्ला महसूद ने कहा है कि उसका संगठन पाकिस्तान में लोकतांत्रिक व्यवस्था का अंत करना चाहता है।
महसूद ने पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में मीडिया को भेजे पत्र में कहा है, ‘‘तालिबान का मकसद पाकिस्तान में लोकतांत्रिक व्यवस्था का अंत करना है।’’ उसने कहा कि इसी अभियान के तहत उसका संगठन पाकिस्तान में चुनाव को बाधित करेगा।
महसूद ने कहा कि टीटीपी अब धीरे-धीरे 11 मई को रहे चुनाव पर ध्यान केंद्रित कर रही है और उसके लड़ाकों को हुक्म दिया गया है कि वे वरिष्ठ नेताओं को निशाना बनाएं। उसने कहा कि उसका संगठन पहले ही कुछ कामयाबी हासिल कर चुका है और यही वजह है कि सरकार ने उसे बातचीत के लिए आमंत्रित किया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 30, 2013, 17:58