Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 15:23
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में दो बच्चों सहित 13 लोगों की उस समय मौत हो गई, जब उन्हें ले जा रहे वाहन एक बम विस्फोट में उड़ गया। यह जानकारी एक मीडिया रपट में सामने आई है। जियो न्यूज के मुताबिक यह विस्फोट ओरकजई जिले के सेपोय गांव में हुआ है।
जाकिर हुसैन नामक एक अधिकारी के हवाले से रपट में कहा गया है कि रिमोट कंट्रोल से युक्त यह बम सड़क पर छुपा कर रखा गया था। यह बम एक यात्री वाहन के पास फटा। विस्फोट में चार लोग घायल हो गए हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 15:23