Last Updated: Wednesday, July 18, 2012, 22:11
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के उत्तर पश्चिमी अशांत कबायली इलाके में बुधवार को एक बस को निशाना बनाकर किए गए शक्तिशाली बम विस्फोट में 13 लोग मारे गए तथा चार अन्य घायल हो गए ।
स्थानीय राजनीतिक प्रशासन से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट ओरकजई एजेंसी के सिपाय गांव में हुआ ।
बम विस्फोट रिमोट कंट्रोल के जरिए बस के इलाके से गुजरने के दौरान किया गया। बस में सवार लोग शिया समुदाय के थे।
घटना में सात लोगों की तत्काल मौत हो गयी जबकि छह अन्य ने समीप के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मृतकों में एक तीन साल की बच्ची तथा एक 11 साल का लड़का भी शामिल हैं।
घायलों को खबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।किसी संगठन ने अभी इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है । सुरक्षा बलों तथा तालिबान विरोधी मिलिशिया लश्कर ने विस्फोट के बाद इलाके में छानबीन अभियान चलाया है । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 18, 2012, 22:11