पाकिस्तान में विस्फोट, 4 मरे

पाकिस्तान में विस्फोट, 4 मरे

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के दक्षिणपश्चिम क्वेटा शहर में सोमवार को शिया छात्रों को लेकर जा रही एक बस पर शक्तिशाली बम से हमला किया गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए।

सड़क किनारे खड़ी एक कार के नीचे छिपाये गए बम में रिमोट से सुबह उस समय विस्फोट किया गया जब बस सामुंगली रोड पर बलूचिस्तान यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फार्मेशन टेक्नोलॉजी पहुंची।

अधिकारियों ने टीवी न्यूज चैनलों को बताया कि बम हमले का शिकार हुए सभी छात्र हैं।

घायलों में चार छात्राएं और चार पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

पुलिसकर्मी उस वाहन में सवार थे जो विस्फोट के वक्त उस जगह से गुजरा।

अधिकारियों ने कहा कि गंभीर अवस्था में घायल कम से कम 12 लोगों को सैन्य अस्पताल ले जाया गया।
बम निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने कहा कि बम में करीब 40 किलोग्राम विस्फोटक था।

विस्फोट से सड़क पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हमले में बस को निशाना बनाया गया। विस्फोट में एक रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं आसपास की इमारतों को भी नुकसान हुआ।

सुरक्षा बलों ने क्वेटा के रिहाइशी इलाके में स्थित विस्फोट स्थल को घेर लिया और तलाशी अभियान शुरू किया। हमले की जिम्मेदारी किसी समूह ने नहीं ली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 18, 2012, 13:06

comments powered by Disqus