Last Updated: Tuesday, August 14, 2012, 20:38
इस्लामाबाद : अफगानिस्तान से लगे पाकिस्तान के अशांत उत्तरपश्चिमी कबायली इलाके में सुरक्षा बलों ने आज उग्रवादियों के ठिकानों पर हमले किए जिसमें कम से कम पांच पाकिस्तानी सैनिक और 25 आतंकवादी मारे गए।
दुनिया न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि सुरक्षा बलों ने अपर ओरकजई एजेंसी के विभिन्न इलाकों में उग्रवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया और 25 उग्रवादियों को मार गिराया।
झड़पों में पांच सुरक्षाकर्मी भी मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए। यह झड़प तब हुई जब एक सैन्य अभियान के दौरान आगे बढ़ते सुरक्षाबलों पर उग्रवादियों ने गोलियां चलाई। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 14, 2012, 20:38