Last Updated: Monday, April 29, 2013, 16:32

इस्लामाबाद : लाहौर की कोट लखपत जेल में कैदियों के हमले का शिकार हुए भारतीय कैदी सरबजीत सिंह को इलाज के लिए विदेश नहीं भेजा जाएगा, बल्कि उनका इलाज पाकिस्तान में ही होगा। सरबजीत को इलाज के लिए विदेश भेजा जाए या नहीं, इस पर निर्णय लेने के लिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की अंतरिम सरकार ने चार सदस्यीय समिति बनाई थी, जिसने सरबजीत को इलाज के लिए विदेश नहीं भेजने का निर्णय लिया है।
जियो न्यूज के अनुसार, समिति ने पंजाब सरकार को अपने निर्णय से अवगत करा दिया है। लाहौर जिन्ना अस्पताल के प्रिंसिपल महमूद शौकत की अध्यक्षता में गठित समिति के अन्य सदस्यों में प्रोफेसर जफर इकबाल, प्रोफेसर अंजुम हबीब तथा प्रोफेसर नईम कसूरी शामिल थे। महमूद शौकत ने सरबजीत सिंह के स्वास्थ्य परीक्षण तथा दो सीटी स्कैन रिपोर्ट के आधार पर यह निर्णय लिया।
सूत्रों के अनुसार, सरबजीत को सिर में गंभीर चोट है और ऐसी स्थिति में उनका ऑपरेशन नहीं हो सकता। सरबजीत पर 26 अप्रैल को कोट लखपत जेल के कैदियों ने जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए थे। उन्हें लाहौर के जिन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। उन पर ईंट व अन्य घातक चीजों से हमला किया गया। उन्हें सिर में गंभीर चोट आई है और फिलहाल सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में रखा गया है। वह कोमा में हैं। उनका परिवार पाकिस्तान पहुंच चुका है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 29, 2013, 16:32