पाकिस्तान में 11 मई को होगा आम चुनाव

पाकिस्तान में 11 मई को होगा आम चुनाव

पाकिस्तान में 11 मई को होगा आम चुनाव इस्लामाबाद: पाकिस्तान में अगला आम चुनाव 11 मई को होगा। बीते 16 मार्च को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार ने पांच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया था।

यहां के संसदीय इतिहास में यह पहला मौका होगा जब चुनाव के माध्यम से सत्ता का हस्तांतरण एक निर्वाचित सरकार से दूसरी निर्वावित सरकार को होगा।

प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ की ओर से चुनाव तिथि तय करने का औपचारिक प्रस्ताव मिलने के बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज दोपहर ऐलान किया कि 11 मई को संसदीय चुनाव के लिए मतदान होगा।

राष्ट्रपति के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने बताया कि प्रधानमंत्री की ओर से प्रस्ताव मिलने के कुछ समय बाद ही राष्ट्रपति ने चुनाव तिथि का ऐलान किया। अधिकारियों का कहना है कि निर्वाचन आयोग अगले दो दिन के भीतर औपचारिक रूप से चुनाव कार्यक्रम का एलान करेगा।

पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल एसंबली को 16 मार्च को पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद भंग कर दिया गया था। नियमों के अनुसार एसंबली भंग होने के 60 दिन के भीतर चुनाव कराना अनिवार्य है। (एजेंसी)


First Published: Wednesday, March 20, 2013, 16:42

comments powered by Disqus