Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 00:11

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के 12वें राष्ट्रपति का चुनाव मंगलवार को होगा। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी का कार्यकाल सितंबर में खत्म होगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज ने वरिष्ठ पार्टी नेता ममनून हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है। जबकि पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने पूर्व न्यायाधीश वजीउद्दीन अहमद को उम्मीदवार बनाया है।
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है। इस तरह दोनों उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है। मतदान संसद भवन और चारों प्रांतीय विधानसभाओं में एक साथ सुबह 10 बजे शुरू होगा और शाम को तीन बजे तक चलेगा।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त फखरुद्दीन जी. इब्राहिम ने सभी सांसदों से मतदान में गोपनीयता को कायम रखने की अपील की है। निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक संचार उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 29, 2013, 23:15