Last Updated: Tuesday, January 31, 2012, 13:00
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके में मंगलवार को हुए एक संघर्ष में कम से कम 40 आतंकवादी मारे गए। इस संघर्ष में 10 सैनिकों की भी जान गई। एक मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से बताया कि कुर्रम एजेंसी में हुए संघर्ष में करीब 32 अन्य सैनिक घायल हो गए।
रिपोर्टों के मुताबिक अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके कुर्रम के जोगी क्षेत्र स्थित एक सुरक्षा चौकी पर अज्ञात संख्या में आतंकवादियों ने हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में संघर्ष हुआ।
उल्लेखनीय है कि सुरक्षा बलों ने एक दिन पहले आतंकवादियों के खिलाफ हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करते हुए एक सैन्य कार्रवाई को अंजाम दिया। सुरक्षा बलों की इस हवाई कार्रवाई में कम से कम 10 आतंकवादी मारे गए और उनके कई ठिकाने नष्ट हुए। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 31, 2012, 18:30