Last Updated: Wednesday, May 1, 2013, 14:09

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की राजधानी तथा पंजाब और खबर पख्तूनख्वा प्रांतों के कई हिस्सों में 5.8 तीव्रता का भूकंप आने की खबर है । हालांकि इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की तत्काल कोई सूचना नहीं है।
भूकंप बीती रात 11 बजकर 57 मिनट पर आया और रावलपिंडी, पेशावर, लाहौर, सियालकोट , फैसलाबाद और गिलगित तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सात सेकेंड से अधिक समय तक इसके झटके महसूस किए गए ।
कई स्थानों पर लोग भूकंप के चलते अपने घरों से बाहर निकल आए और प्रार्थना करने लगे । पिछले महीने से पाकिस्तान में यह चौथा बड़ा भूकंप है ।
पाकिस्तान के मौसम विभाग ने रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5. 8 मापी है तथा इसका केंद्र भारत में जम्मू शहर में 88 किलोमीटर पूर्व में था। विभाग ने बताया कि भूकंप दस किलोमीटर की गहराई पर आया।
पिछले महीने दक्षिण पूर्वी ईरान में 7. 8 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें 30 से अधिक लोग मारे गए थे और पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सैंकड़ों घर नष्ट हो गए थे । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:09