Last Updated: Wednesday, September 11, 2013, 19:22
इस्लामाबाद : तालिबान और अन्य उग्रवादी संगठनों से वार्ता करने की सरकार की योजना को सभी राजनीतिक दलों की मंजूरी के बीच पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने आज पूरी सुरक्षा स्थिति पर चर्चा की।
माना जाता है कि इस बातचीत में सर्वदलीय बैठक द्वारा पारित प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इस बैठक से एक दिन पहले रावलपिंडी में ज्वाइंट चीफ आफ स्टाफ कमेटी की बैठक हुई जिसमें पाकिस्तान के शीर्ष सैन्य कमांडरों ने भाग लिया। सुरक्षा प्रतिष्ठानों का फिलहाल ध्यान कराची में बिगड़ती कानून व्यवस्था और आतंकवाद से निबटने पर है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 11, 2013, 19:22