पाकिस्तान से हिंदुओं का पलायन, जांच के आदेश

पाकिस्तान से हिंदुओं का पलायन, जांच के आदेश

पाकिस्तान से हिंदुओं का पलायन, जांच के आदेश ज़ी न्यूज ब्यूरो
इस्लामाबाद : कुछ निजी टीवी चैनलों ने ऐसी खबरें दिखाई हैं जिनमें कहा गया कि करीब 250 परिवारों का एक काफिला देश छोड़कर हमेशा के लिए भारत जा रहा है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री सईद कायम अली शाह ने स्थानीय मीडिया में आ रही इन खबरों की जांच के आदेश दिए हैं जिनमें कहा गया कि कई हिंदू परिवार देश छोड़कर हमेशा के लिए भारत जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है।

प्रांतीय आयात शुल्क एवं कर मंत्री मुकेश चावला ने टीवी चैनलों की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि ये परिवार पाकिस्तान को छोड़कर नहीं जा रहे हैं बल्कि भारत में अपने धार्मिक स्थलों के दर्शन के बाद स्वदेश लौट आएंगे। मुकेश चावला का कहना है कि भारत में बड़ी संख्या में हमारे धार्मिक स्थल हैं, जिसकी जियारत के लिए ऐसे परिवार समय-समय पर भारत जाते रहते हैं। इस मामले में जांच समिति गठित कर दी गई है और जल्द ही समिति अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप देंगे।

First Published: Friday, August 10, 2012, 10:45

comments powered by Disqus