पाकिस्तान: MQM नेता समेत 5 की हत्या - Zee News हिंदी

पाकिस्तान: MQM नेता समेत 5 की हत्या

कराची : अज्ञात बंदूकधारियों ने यहां मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) नेता और उनके भाई की गोली मारकर हत्या कर दी जिसके बाद इस बंदरगाह शहर में भड़की हिंसा में तीन लोग मारे गए जबकि दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

 

बंदूकधारी आज सुबह पीआईबी कॉलोनी में एमक्यूएम कार्यकर्ता मंसूर मुख्तार के घर में दाखिल हो गए और उनकी हत्या कर दी। एमक्यूएम अधिकारियों ने बताया कि मुख्तार के भाई ने अस्पताल में दम तोड़ा जबकि उनकी भाभी भी जख्मी हैं। मुख्तार के मारे जाने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में एमक्यूएम कार्यकर्ता अस्पताल के बाहर इकट्ठे हो गए जहां से शव लाया गया था।

 

एमक्यूएम कार्यकर्ताओं ने एक पुलिस वाहन में आग लगा दी तथा दो और वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए हवा में गोलियां चलायी। मालिर, लांधी और नजीमाबाद सहित कराची के अनेक इलाकों से हिंसा फैलने की खबरें हैं। टीवी न्यूज चैनलों की खबरों में बताया गया कि मंजूर कॉलोनी, सूरजनी नगर और कोरांगी इलाकों में गोलीबारी की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हुई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 27, 2012, 15:46

comments powered by Disqus