Last Updated: Monday, September 2, 2013, 10:46
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कबायली इलाके उत्तरी वजीरिस्तान में रविवार को सेना के एक वाहन के विस्फोट की चपेट में आ जाने से कम से कम तीन सैनिक मारे गए और 14 अन्य घायल हुए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना की मीडिया विंग इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशंस के हवाले से बताया कि सड़क किनारे रखे गए बम में रिमोट कंट्रोल से उस समय विस्फोट किया गया, जब सेना का एक वाहन पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमावर्ती क्षेत्र उत्तरी वजीरिस्तान के बोया इलाके से होकर गुजर रहा था।
खबर लिखे जाने तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 2, 2013, 10:46