Last Updated: Wednesday, December 21, 2011, 14:16
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के प्रवक्ता फरहतुल्ला बाबर ने कहा है कि राष्ट्रपति पाकिस्तान में ही रहेंगे और विदेश जाने की उनकी कोई योजना नहीं है।
बाबर ने इसके साथ ही उन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है, जिनमें कहा गया है कि जरदारी की दुबई से वापसी मात्र अल्पकालिक हो सकती है और बाद में वह दीर्घकालिक स्वास्थ्य लाभ के लिए या तो लंदन या दुबई के लिए रवाना हो सकते हैं। पाकिस्तान की सरकारी समाचार एजेंसी के अनुसार, बाबर ने यह बात मंगलवार को कही। बाबर ने कहा कि जरदारी की लंदन जाने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश में हैं और उन्हें यहीं रहना है।
ज्ञात हो कि जरदारी छह दिसंबर को अचानक दुबई चले गए थे। वहां वह एक अस्पताल में भर्ती थे। उनकी वास्तविक बीमारी के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, क्योंकि अलग-अलग रिपोर्टों में अलग-अलग बातें सामने आई हैं। किसी में दिल का दौरा बताया गया, तो किसी में मस्तिष्क में रक्तस्राव की बात कही गई। बहरहाल रविवार रात वह पाकिस्तान लौट आए हैं।
समाचार पत्र 'न्यूयार्क टाइम्स' ने पिछले सप्ताह कुछ पाकिस्तानी और पश्चिमी अधिकारियों के हवाले से कहा था कि यदि जरदारी लौटते भी हैं, तो यह 27 दिसंबर तक के लिए एक अल्पकालिक उपस्थिति ही होगी। 27 दिसंबर पूर्व प्रधानमंत्री एवं जरदारी की पत्नी बेनजीर भुट्टो की चौथी पुण्यतिथि है। रिपोर्ट में कहा गया था कि 27 दिसंबर के बाद जरदारी संभवत: लंबे या शायद स्थायी स्वास्थ्य लाभ के लिए लंदन या दुबई चले जाएंगे।
ज्ञात हो कि पाकिस्तान की पहली महिला प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 27 दिसंबर, 2007 को रावलपिंडी में हत्या कर दी गई थी। भुट्टो पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की एक चुनावी रैली को संबोधित कर वहां से प्रस्थान कर रही थीं। चुनाव महज दो सप्ताह दूर ही रह गया था।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, December 21, 2011, 20:48