Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 10:41
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने कहा है कि अफगानिस्तान के साथ उसके रिश्ते विश्वास पर विकसित होने चाहिए।
विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कल पाकिस्तानी पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा ‘अगर हम रणनीतिक संबध चाहते हैं तो सैन्य ढंग से अथवा परोक्ष युद्ध से उसे हासिल नहीं कर सकते । केवल एक रास्ता है विश्वास के जरिये उसे प्राप्त किया जाए।’
खार ने काबुल के मामलों में हस्तक्षेप और तालिबान को समर्थन की विगत की नीति को छोड़कर विश्वास बहाली पर बल दिया । उनकी यह टिप्पणी तब आयी है जब एक हफ्ते पहले प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने तालिबान और हिज्ब-ए-इस्लामा सहित अफगान के उग्रवादी गुटों से शांति एव सुलह प्रक्रिया में शामिल होने की अपील की थी।
खार ने कहा कि अफगानों को ‘लोया जिरगा ’ के स्तर पर शांति वार्ता की रूपरेखा बनानी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 16:11