`पाक आतंकवाद के सबसे बड़े पीड़ितों में से एक`

`पाक आतंकवाद के सबसे बड़े पीड़ितों में से एक`

`पाक आतंकवाद के सबसे बड़े पीड़ितों में से एक`संयुक्त राष्ट्र : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के सबसे बड़े पीड़ितों में से एक है।

हिना ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में ‘ए कंप्रिहेनसिव अप्रोच टू काउंटर टेररिज्म’ विषय पर आयोजित खुली चर्चा में कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान के लिये गंभीर खतरा है। हम आतंकवाद के सबसे बड़े पीड़ितों में से एक हैं। इसलिये हम विश्व के किसी भी भाग में आतंकवाद से हुयी पीड़ा को समझ और महसूस कर सकते हैं।

पाकिस्तान ने इस विशेष चर्चा का आयोजन किया और इसकी अध्यक्षता हिना ने की। गौरतलब है कि सुरक्षा परिषद् की बदली जाने वाली अध्यक्षता के नियम के तहत अभी इस 15 सदस्यीय सदन की अध्यक्षता पाकिस्तान के पास है।

चर्चा के दौरान हिना ने कहा कि पिछले 10 साल के दौरान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई ने दिखाया है कि आतंकवाद सीमाओं का फर्क नहीं करता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 08:27

comments powered by Disqus