पाक आतंकियों से यूएस रणनीति को खतरा - Zee News हिंदी

पाक आतंकियों से यूएस रणनीति को खतरा

वाशिंगटन : अफगानिस्तान स्थित अमेरिकी राजदूत द्वारा वाशिंगटन भेजे एक गुप्त संदेश में चेतावनी दी गई है कि पाकिस्तान में आतंकवादी पनाहगाहों की लगातार उपस्थिति, अफगानिस्तान में अमेरिकी रणनीति की सफलता के लिए खतरा बन गई है। इस गुप्त संदेश का खुलासा समाचार पत्र 'वाशिंगटन पोस्ट' में शनिवार को जारी एक रपट में हुआ है।

 

अखबार ने एक अमेरिकी अधिकारी के हवाले से कहा है कि रियान सी. क्रोकर द्वारा पिछले महीने भेजा गया यह संदेश इस बात की स्वीकारोक्ति है कि तालिबान के प्रमुख सहयोगी, हक्कानी नेटवर्क द्वारा पाकिस्तान में चलाई जा रही आतंकी गतिविधि पर लगाम लगाने की दिशा में अमेरिका द्वारा की जा रही कोशिश विफल हो रही है।

 

पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादी पनाहगाहों को लेकर अमेरिकी निराशा दोनों देशों के बीच लम्बे समय से तनाव का एक स्रोत रही है। पाकिस्तान हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ अपनी सेना का इस्तेमाल करने को लेकर उदासीन रहा है। कई लोग तो हक्कानी नेटवर्क को पाकिस्तान का छद्म सहयोगी मानते हैं, जो अपने मेजबान (पाकिस्तान) को उकसाने के बदले, अमेरिकियों, भारतीयों और अफगानी लक्ष्यों को निशाना बना रहा है।

 

अखबार ने कहा है कि वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस गोपनीय संदेश को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं, जो पाकिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ अधिक आक्रामक हमले के पक्ष में हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 22:11

comments powered by Disqus