‘पाक-आतंकी गठजोड़ आदतन भारत के खिलाफ’ - Zee News हिंदी

‘पाक-आतंकी गठजोड़ आदतन भारत के खिलाफ’

वाशिंगटन: अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान की आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर भारत के खिलाफ काम करने की आदत है।

 

सहायक रक्षा मंत्री माइकल शीहान ने सांसदों से कहा, ‘उनकी कुछ निश्चित हितों विशेषकर भारत के खिलाफ आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करने की लत है। इसके कारण वे समस्याओं में घिर जाते हैं।’

 

प्रश्नों का उत्तर देते हुए शीहान ने कहा कि अमेरिका इस संबंध में पाकिस्तान से बातचीत करता रहा है लेकिन इसमें कोई खास सफलता नहीं मिली।

 

उन्होंने कहा, ‘हम उनसे इस बारे में बात करते रहे हैं लेकिन उनके रूख में कोई बदलाव नहीं हुआ। ’ उन्होंने कहा कि अमेरिका ने भारत के संदर्भ में पाकिस्तान की मन:स्थिति बदलने के अपने प्रयास लगभग छोड़ दिये हैं।

 

शीहान ने कहा कि इसी तरह से वे दुनिया को देखते हैं। हमें इसे समझना होगा और इसके मुताबिक काम करना पड़ेगा। यह इतना आसान नहीं है। पर इन तमाम समस्याओं के बावजूद हम फाटा (पाकिस्तान का कबायली इलाका) में पिछले 10 साल से अल कायदा को शिकस्त देते आ रहे हैं।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 29, 2012, 19:07

comments powered by Disqus