पाक आयोग के भारत दौरे की राह खुली - Zee News हिंदी

पाक आयोग के भारत दौरे की राह खुली

इस्लामाबाद: मुंबई हमले में संलिप्तता के आरोपी सात संदिग्धों के खिलाफ सुनवाई कर रही पाकिस्तानी आतंकवाद निरोधक अदालत ने मंगलवार को अभियोजन पक्ष का वह आवेदन स्वीकार कर लिया, जिसमें प्रमुख अधिकारियों और चश्मदीदों से पूछताछ के लिए न्यायिक आयोग के भारत दौरे की बात कही गई थी।

 

सूत्रों ने कहा कि अभियोजन पक्ष के वकीलों ने रावलपिंडी की आदियाला जेल में बंद कमरे में चल रही सुनवाई के दौरान आवेदन के साथ भारत सरकार द्वारा पाकिस्तानी न्यायिक आयोग के दौरे को हरी झंडी दिखाने वाला एक पत्र भी पेश किया।

 

आंतकवाद निरोधक अदालत के न्यायाधीश शाहिद रफीक ने सात संदिग्धों के बचाव पक्ष के वकीलों द्वारा दायर एक अन्य आवेदन भी स्वीकार किया, जिसमें न्यायिक आयोग के भारत के प्रस्तावित दौरे के संबंध में कुछ खास दस्तावेज और स्पष्टीकरण मांगा गया है। न्यायाधीश ने इस मामले को तीन दिसंबर तक के लिए टाल दिया जब बचाव पक्ष के वकील अभियोजन पक्ष के आवेदन पर जवाब दे सकते हैं।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 20:15

comments powered by Disqus