Last Updated: Wednesday, May 15, 2013, 12:43

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के खबर पख्तूनख्वा प्रांत में मुख्यमंत्री कौन बनेगा, इस बात को लेकर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ में मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं। पार्टी के दो नेता इस पद की दौड़ में हैं।
पार्टी के महासचिव परवेज खटक और खबर पख्तूनख्वा प्रांत में पार्टी की इकाई के अध्यक्ष असद कैसर मुख्यमंत्री पद की इस दौड़ में हैं। इमरान खान की पार्टी इस प्रांतीय चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है और गठबंधन सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। पेशावर में पार्टी के प्रवक्ता ने शुरुआत में खटक को मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इस पद के लिए इमरान खान की पसंद कैसर हैं।
पार्टी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री के पद के लिए अभी तक किसी को नामित नहीं किया गया है। इस बारे में अभी विचार विमर्श चल रहा है। गौरतलब है कि पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष के लिए इस वर्ष हुए चुनाव में कैसर ने खटक को हराकर इस पद पर कब्जा किया था। वह वर्ष 2008 से वर्ष 2011 के दौरान भी प्रांतीय अध्यक्ष रह चुके हैं।
कैसर ने अपने पैतृक जिले स्वाबी से नेशनल असेंबली सीट और प्रांतीय असेंबली सीट, दोनों के लिए चुनाव जीता है। हालांकि खटक का दावा है कि उन्हें कैसर से ज्यादा विधायकों का समर्थन प्राप्त है। प्रतीत होता है कि खबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री के मुद्दे पर पार्टी दो गुटों में बंट गई है। खटक गठबंधन सरकार बनाने के बारे में बातचीत करने के लिए जमात ए इस्लामी और कौमी वतन पार्टी के नेताओं से मिल रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर, कैसर ने लाहौर जा कर शौकत खानम अस्पताल में भर्ती इमरान खान से मुलाकात की है। बीते सप्ताह एक चुनावी अभियान के दौरान हुए हादसे में इमरान घायल हो गए थे और शौकत खानम अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। इस मुलाकात के बाद कैसर के मीडिया को बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री बनाने को लेकर इमरान का रूख बेहद सकारात्मक है। 11 मई को हुए चुनावों में इमरान की पार्टी ने अवामी नेशनल पार्टी को परास्त किया है, जिसने पिछले पांच साल खबर पख्तूनख्वा प्रांत में शासन किया था। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 15, 2013, 12:43