पाक: एजाज को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश - Zee News हिंदी

पाक: एजाज को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश

 

इस्लामाबाद : पाकिस्तान से वाशिंगटन भेजे गए गुप्त संदेश मामले की जांच कर रहे न्यायिक आयोग ने प्रशासन को निर्देश दिया है कि पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी व्यापारी मंसूर एजाज को सुरक्षा प्रदान की जाए। जियो न्यूज द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, आयोग ने मंगलवार को कहा कि मंसूर एजाज, मामले के एक प्रमुख गवाह हैं और इसलिए उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए।

 

आयोग ने एजाज के वकील अकरम शेख से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछा। शेख ने कहा कि एजाज आना चाहते थे, लेकिन उन्हें लगातार धमकियां मिल रही हैं। वह आंतरिक मंत्रालय द्वारा मुहैया कराई जा रही सुरक्षा से भी संतुष्ट नहीं हैं। शेख ने मांग की कि एजाज की सुरक्षा का प्रभारी व्यक्ति सेना का कोई अधिकारी हो। शेख ने सोमवार को कहा था कि एजाज पाकिस्तान नहीं आएंगे, क्योंकि पहुंचते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

एजाज सर्वोच्च न्यायालय द्वारा गुप्त संदेश मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के समक्ष मंगलवार को पेश होने वाले थे। एजाज ने पिछले वर्ष, अमेरिका में तत्कालीन पाकिस्तानी राजदूत हुसैन हक्कानी और पाकिस्तान सरकार की ओर से तत्कालीन अमेरिकी चीफ ऑफ स्टाफ, जनरल माइक मुलेन को एक गुप्त संदेश पहुंचाने का दावा किया था।

 

दावा किया गया है कि गुप्त संदेश में राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन की दो मई को एबटाबाद में हुई हत्या के बाद सैन्य तख्तापलट की आशंका जाहिर की थी। इस मामले के सामने आने के बाद से पाकिस्तान में भारी तनाव व्याप्त हो गया है।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 24, 2012, 14:18

comments powered by Disqus