Last Updated: Thursday, April 11, 2013, 23:38
इस्लामाबाद : पाकिस्तान के आगामी चुनाव में हिस्सा ले रहे उम्मीदवार मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट के एक नेता की दक्षिणी सिंध प्रांत में आज तालिबानी लड़ाकों ने गोली मार कर हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोटरसाइकिल पर सवार दो बंदूकधारियों ने आज दोपहर बाद हैदराबाद शहर के हलानाका इलाके में घर के बाहर फकरूल इस्लाम :46: को गोली मार दी। इस्लाम को कई गोलियां लगीं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हमले के बाद हमलावर भाग निकले। तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के प्रवक्ता इहसानुल्ला एहसन ने मीडिया दफ्तरों में फोन कर हमले की जिम्मेदारी ली। उसने आगाह किया कि आतंकी इस तरह की और वारदात को अंजाम देंगे।
इस्लाम ने सिंध असेम्बली और नेशनल असेम्बली दोनों के लिए चुनाव लड़ने के मकसद से नामांकन पत्र दाखिल किए थे। पाकिस्तान में 11 मई को चुनाव होने जा रहे हैं जो देश के इतिहास में सत्ता का पहला लोकतांत्रिक हस्तांतरण है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 11, 2013, 23:38