Last Updated: Sunday, May 5, 2013, 09:26
कराची : पाकिस्तान के कराची शहर में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के कार्यालय के निकट हुए दो बम विस्फोटों में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।
एमक्यूएम के कार्यालय के निकट धमाके हुए। पुलिस और राहत अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटों में चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये।
एसएसपी इमरान शौकत ने कहा, ‘‘पहला विस्फोट दूसरे विस्फोट की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली था।’’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 5, 2013, 09:26