Last Updated: Wednesday, January 4, 2012, 10:29
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन की मौजूदगी और अमेरिकी कारवाई के संदर्भ में जांच कर रहे एक आयोग ने सरकार से कहा है कि अलकायदा के पूर्व सरगना के एबटाबाद स्थित परिसर से मिले 187,000 दस्तावेज उसे उपलब्ध कराए जाएं। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि आयोग ने इन दस्तावेजों का मुआयना करने की इच्छा जताई है। सुरक्षा एजेंसियां अरबी भाषा के दस्तावेजों का अनुवाद करा रही हैं।
पिछले साल दो मई को एबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों ने ओसामा को मार गिराया था। इस अमेरिकी कार्रवाई के बाद परिसर से कई दस्तावेज और कंप्यूटर डिस्क बरामद किए गए थे। सूत्रों के मुताबिक आयोग का मानना है कि एबटाबाद के परिसर से बरामद दस्तावेज आईएसआई के कब्जे में हैं। माना जा रहा है कि दस्तावेजों को अनुवाद करने में दो या तीन महीने का वक्त लग सकता है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 4, 2012, 15:59