Last Updated: Sunday, March 3, 2013, 23:56
कराची: कराची के शिया बाहुल क्षेत्र में दो स्थानों पर हुए बम विस्फोटों में दो बच्चों सहित कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई और करीब 80 लोग घायल हो गए। पहला विस्फोट अब्बास शहर के इमामबाड़े के बाहर शाम सात बजे हुआ जब सभी लोग नमाज के बाद वापस लौट रहे थे। प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि दूसरा विस्फोट महज 10 मिनट के अंतर पर उसी इलाके में हुआ।
पटेल अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आठ लोगों के शव मिले हैं । उनमें से एक शव क्षत-विक्षत अवस्था में है। जिन्ना अस्पताल और अब्बासी शहीद अस्पताल को और चार शव मिले हैं। मरने वालों में दो बच्चे और एक महिला शामिल है। महिला और बच्चों सहित करीब 40 घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक किसी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 3, 2013, 23:29