पाक: कराची में बम विस्फोट, 7 लोगों की मौत

पाक: कराची में बम विस्फोट, 7 लोगों की मौत

कराची: पाकिस्तान के बंदरगाह शहर कराची में मोटरसाइकिल पर रखा गया बम फटने से सात लोगों की मौत हो गई और 26 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने आज बताया कि विस्फोट बीती रात लायारी क्षेत्र में फुटबाल मैदान के बाहर हुआ जहां रमजान के दौरान फुटबाल मैचों के आयोजन की परंपरा है।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट प्रांतीय मंत्री जावेद नागौरी के वाहन के पास हुआ जो दो स्थानीय टीमों के बीच आयोजित मैच देखकर क्षेत्र से रवाना हो रहे थे। हमले में नागौरी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। मरने वाले सात लोगों में अधिकतर किशोर शामिल हैं। अधिकारी ने कहा, हम मामले की जांच कर रहे हैं।बीती रात शहर के विभिन्न हिस्सों से चार हल्के बम विस्फोट होने की भी खबर है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 10:14

comments powered by Disqus