Last Updated: Tuesday, December 13, 2011, 15:17
इस्लामाबाद : पिछले महीने पाकिस्तान की सीमा में हुए नाटो हमलों को देश की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन करार देते हुए प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मंगलवार को राष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा करने के अपनी सरकार के संकल्प को दोहराया।
गत 26 नवंबर को पाकिस्तान की सीमा में हुए नाटों हमलों में कम से कम 24 पाक सैनिकों की मौत हो गई थी।
गिलानी ने ‘ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ समिति’ के अध्यक्ष जनरल खालिद शमीम वायने के साथ एक बैठक में कहा कि पाकिस्तान सरकार ने नाटो हमलों पर स्पष्ट रूख अपनाया है कि पाकिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन स्वीकार्य नहीं है।
गिलानी ने कहा कि लोग (जनता) सेना के साथ हैं और वह राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के लिए कोई भी बलिदान देने को तैयार हैं। उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक और सर्वदलीय बैठक में स्वीकार किए गए प्रस्ताव में देश की रक्षा करने के राष्ट्रीय संकल्प की बात स्पष्ट तौर पर कही गई है।
गिलानी और सेना के दूसरे सबसे वरिष्ठ अधिकारी वायने ने नाटो हमलों के बाद देश में सुरक्षा की स्थिति पर चर्चा किया। गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान अन्य देशों के साथ पारस्परिक सम्मान पर आधारित शांतिपूर्ण एवं दोस्ताना रिश्ते चाहता है जो बेहतर कूटनीति के आधार पर बने हों। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 13, 2011, 20:49