पाक के आर्थिक हालात में सुधार को समर्थन देगा अमेरिका

पाक के आर्थिक हालात में सुधार को समर्थन देगा अमेरिका

वाशिंगटन : अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की ओर से पाकिस्तान को 6.7 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने के संबंध में अमेरिकी अधिकारी ने इस निर्णय का स्वागत करते हुये कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के आर्थिक सुधार प्रयासों को समर्थन देता रहेगा।

अमेरिकी विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, पाकिस्तान की नयी सरकार ने आर्थिक पुनरद्धार और सुधार को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। पाकिस्तान अपने चुनौतीपूर्ण आर्थिक हालात से जूझ रहा है और ऐसे में हम पाकिस्तान सरकार को आर्थिक स्थिरता के लिए मदद देना जारी रखेंगे।।

उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के आर्थिक सुधार में मदद जारी रखेगा। हर्फ ने कहा, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के नये आर्थिक सहयोग और समझौते के बाद हम अपनी द्विपक्षीय व्यापार और निवेश भागीदारी जारी रखेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 7, 2013, 15:57

comments powered by Disqus