Last Updated: Saturday, December 31, 2011, 02:50
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिम क्षेत्र के क्वेटा सिटी में एक प्रमुख नेता के बेटे के घर के बाहर जबर्दस्त कार बम विस्फोट होने से कम से 15 लोगों की मौत हो गयी और लगभग 36 अन्य घायल हो गए।
एक स्थानीय समाचार एजेंसी के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है । एजेंसी ने बीएलए के प्रवक्ता मेरिक बलूच के हवाले से कहा ‘बीएलए फिदाईन ने शफीक मेंगल के घर पर कार बम विस्फोट किया। बीएलए द्वारा किया गया यह पहला आत्मघाती हमला है ।’ बलूचिस्तान के पूर्व मुख्यमंत्री मुहम्मद नसीर मेंगल के बेटे शफीक मेंगल के घर के बाहर यह विस्फोट हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि 13 लोग मारे गए। आठ लोगों की तत्काल मौत हो गई और पांच अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया । 36 घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है । छह की हालत गंभीर बताई जाती है ।
पुलिस महानिरीक्षक नजीर कुर्द ने बताया कि शफीक मेंगल और उनके परिवार को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है लेकिन उनके कुछ अंगरक्षक घायल हो गए । अरबाब करम खान रोड इलाके में हुए इस विस्फोट की आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, December 31, 2011, 09:33