पाक के खिलाफ काबुल में प्रदर्शन - Zee News हिंदी

पाक के खिलाफ काबुल में प्रदर्शन

काबुलः अफगानिस्तान की राजधानी  काबुल में रविवार को  देश भर में हो रही हिंसा के खिलाफ सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे और पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए. लोगों का कहना है कि पाकिस्तान हमारे देश में हिंसा फैला रही है. जिसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी की हत्या के लिए आईएसआई को जिम्मेदार ठहराया.

यह प्रदर्शन ऐसे वक्त में किया गया जब एक दिन पहले  शनिवार को  रब्बानी की  हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.  अफगानिस्तान  पुलिस के मुताबिक रब्बानी की हत्या की साजिश पाकिस्तान के क्वेटा में रची गई थी.

गौरतलब है कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच रब्बानी की हत्या को लेकर तनाव व्याप्त है. अफगानिस्तान  के अधिकारियों ने रब्बानी की हत्या के लिए पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई और तालिबान नेतृत्व को जिम्मेदार ठहराया है.

First Published: Sunday, October 2, 2011, 22:14

comments powered by Disqus