Last Updated: Monday, May 28, 2012, 18:02
इस्लामाबाद : पाकिस्तान की खुफिया सेवाओं द्वारा किए गए अध्ययन के मुताबिक देश के साम्प्रदायिक समूह वर्तमान में सबसे ताकतवर हो गए हैं और वह देश और समाज के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं।
‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ में आज प्रकाशित खबर के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो ने अपनी एक रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि प्रतिबंधित सिपह-ए-सहाब पाकिस्तान, लश्कर-ए-झांग्वी और जुंदल्ला जैसे कुछ संगठन 1980 और 1990 के दशक के मुकाबले बहुत ज्यादा मजबूत हैं जब उन्होंने साम्प्रदायिक हमलों से पूरे देश में दहशत का माहौल पैदा कर दिया था।
अखबार ने रिपोर्ट तैयार करने में शामिल इंटेलिजेंस ब्यूरो के एक अनाम सदस्य के हवाले से लिखा है, वर्तमान में वह अल-कायदा जितना गंभीर खतरा पैदा कर रहे हैं और मजबूत होते जा रहे हैं। कल्पना कीजिए अगले कुछ वर्षों में वह कहां होंगे। रिपोर्ट में सिपह-ए-सहाब पाकिस्तान, लश्कर-ए-झांग्वी तथा इनसे संबंधित समूहों और व्यक्तियों पर महीनों निगरानी रखने के बाद जानकारी एकत्र की गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि सिपह-ए-सहाब पाकिस्तान और लश्कर-ए-झांग्वी ने अपना नेटवर्क दक्षिणी पंजाब, खबर-पख्तूनख्वा के दक्षिणी जिलों और बलुचिस्तान के पश्तून इलाके से बाहर क्वेटा तक फैला लिया है। इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी ने बताया, अब वह हर जगह हैं। सिंध के आंतरिक भाग से लेकर हिमालय की तराई तक। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 28, 2012, 18:02