पाक के सहयोग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता : केरी

पाक के सहयोग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता : केरी

पाक के सहयोग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता : केरीवाशिंगटन: अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का पता लगाने में सीआईए की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर के कारावास को लेकर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने कहा कि यह गलत है और इसे लेकर सभी के मन में नाराजगी है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका पाकिस्तान रिश्ते कुछ चीजों से तय नहीं होते ।

केरी ने कहा, ‘‘ डॉ अफरीदी जेल में है जहां उन्हें नहीं होना चाहिए हम यह कह चुके हैं । हम इसके खिलाफ आवाज उठाएंगे और यह गलत है और हम सभी के मन में इसे लेकर नाराजगी है । उन्होंने कहा कि लेकिन मुझे नहीं लगता कि हमारे जो संपूर्ण हित हैं उन्हें देखते हुए आप पूरे संबंधों को यहां वहां की एक दो या तीन चीजों के आधार पर ही खत्म कर सकते हैं । सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष विदेश मंत्री ने कल ये बातें कही ।

केरी ने कहा कि हर कोई जानता है कि पिछले कुछ साल में कुछ ऐसी बातें हुई हैं जिनसे देश में नाराजगी है। राजनीतिज्ञों ने इस पर सवाल जवाब भी किए हैं। लेकिन इससे अलग हट कर देखें तो उन्होंने दूसरे रास्तों के जरिये मददगार रहने की कोशिश भी की है। उन्होंने कहा ‘‘अफगानिस्तान में हमारे सैनिकों के लिए सामान की आपूर्ति के लिए एक मार्ग है जिसे पिछले साल खोल दिया गया। परमाणु शस्त्रों, आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग तथा अन्य क्षेत्रों में भी सहयोग हुआ। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 19, 2013, 11:04

comments powered by Disqus